Latest-News
भारी बरसात के बावजूद 78 मीडियाकर्मियों और उनके परिजनों ने कराया निशुल्क आंखों का टेस्ट। | न्यायाधीश श्री विजेंदर जैन जी के जन्मदिवस पर इम्वा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं। | मन की चौपाल, अधिवक्ताओं के साथ। | इम्वा ने पूछा देश के बड़े बड़े डॉक्टर से क्या कोरोना की तीसरी लहर आएगी?  | एबीपी के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत की न्यायिक जांच हो- राजीव निशाना | कवि सम्मेलन द्वारा कोरोना काल में लोगों को तनाव से दूर रखा जा सकता है - रमेश चंद्र रतन | IMWA के अध्यक्ष राजीव निशाना हुए सम्मानित | IMWA अध्यक्ष सहित स्पेशल सीपी ने दी अली को बधाई  | रैंप पर चलेंगे पत्रकार | डीएम ईस्ट की टीम नें मीडिया फ्रेंडली मैच जीता | 
 
 
देश में उच्च शिक्षा से जुड़े संस्थानों को प्रोत्साहन

केन्द्रा सरकार उच्च शिक्षा से जुड़े सभी संस्थाानों को प्रोत्सारहित और विकसित करने के साथ-साथ उन्हें विश्व स्तजरीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए प्रयासरत है। अनेक केन्द्री य संस्था्नों जैसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था़न (आईआईटी),


भारतीय प्रबंधन संस्थाेन (आईआईएम) और केन्द्रीय विश्वसविद्यालयों ने वास्तेव में उच्चत गुणवत्ताक वाली शिक्षा और अनुसंधान के लिहाज से उल्लेनखनीय प्रगति की है।

उच्चध शिक्षा केन्द्र और राज्यि सरकारों की संयुक्त जवाबदेही है। जहां एक ओर केंद्रीय शैक्षणिक संस्थाशनों का पर्याप्तर वित्त।पोषण और रख-रखाव केन्द्र सरकार द्वारा किया जाता है, वहीं अनेक राज्यास्त‍रीय संस्थाोनों को राज्यक सरकारों की ओर से पर्याप्त कोष नहीं मिल पाया है। केंद्र सरकार ने 12वीं योजना के दौरान एक केंद्र प्रायोजित स्की्म राष्ट्रीय उच्चातर शिक्षा अभियान शुरू की है ताकि राज्यीस्त रीय उच्चप शिक्षण संस्थारनों को ज्या्दा धन मिल सके और उनमें सुधारों को भी बढ़ावा मिल सके।

विश्वरविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) विभिन्न् योजनाएं लागू करता है जिनके पीछे मुख्ये उद्देश्या विश्वकविद्यालय प्रणाली से जुड़ी उच्चज शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करना है। इनमें उत्कृयष्टआता की संभावना वाले विश्वणविद्यालय (यूपीई), उत्कृजष्टकता की संभावना वाले कॉलेज (सीपीई) और स्वायत्तव प्राप्त कॉलेज जैसी योजनाएं शामिल हैं।

More News...