Latest-News
भारी बरसात के बावजूद 78 मीडियाकर्मियों और उनके परिजनों ने कराया निशुल्क आंखों का टेस्ट। | न्यायाधीश श्री विजेंदर जैन जी के जन्मदिवस पर इम्वा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं। | मन की चौपाल, अधिवक्ताओं के साथ। | इम्वा ने पूछा देश के बड़े बड़े डॉक्टर से क्या कोरोना की तीसरी लहर आएगी?  | एबीपी के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत की न्यायिक जांच हो- राजीव निशाना | कवि सम्मेलन द्वारा कोरोना काल में लोगों को तनाव से दूर रखा जा सकता है - रमेश चंद्र रतन | IMWA के अध्यक्ष राजीव निशाना हुए सम्मानित | IMWA अध्यक्ष सहित स्पेशल सीपी ने दी अली को बधाई  | रैंप पर चलेंगे पत्रकार | डीएम ईस्ट की टीम नें मीडिया फ्रेंडली मैच जीता | 
 
 
एबीपी के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत की न्यायिक जांच हो- राजीव निशाना

इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना ने सुलभ श्रीवास्तव की मौत की न्यायिक जांच की मांग की है। राजीव निशाना ने कहा योगीराज में अगर पत्रकारों की हत्या होगी तो यह कैसे चलेगा।

कुछ दिन पहले ही सुलभ श्रीवास्तव ने शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस द्वारा छापेमारी की स्टोरी की थी। सुलभ श्रीवास्तव ने एक दिन पहले 12 जून को शिकायत अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन को दी थी जिसमें उन्हें आशंका थी कि कुछ बदमाश उनके पीछे लगे हैं, और उन्हें जान माल का खतरा है। अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो शायद उन्हें अपनी जान से हाथ गंवाना ना पड़ता। 

एसपी ईस्ट सुरेंद्र द्विवेदी के अनुसार यह दुर्घटना का मामला हो सकता है। वरिष्ठ पत्रकार और इम्वा अध्यक्ष राजीव निशाना ने कहा कि अगर जल्द से जल्द सुलभ श्रीवास्तव के हत्यारे नहीं पकड़े जाते तो इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन दिल्ली में प्रदर्शन करेगी। देर रात इम्वा अध्यक्ष राजीव निशाना ने प्रतापगढ़ के एसपी आकाश तोमर से बात की। आकाश तोमर ने विश्वास दिलाया कि वह पूरे मामले की जल्द छानबीन करेंगे। आपको बतादें आकाश तोमर अभी छुट्टी पर थे वह सोमवार से दोबारा ऑफिस ज्वाइन करेंगे।

More News...