Latest-News
भारी बरसात के बावजूद 78 मीडियाकर्मियों और उनके परिजनों ने कराया निशुल्क आंखों का टेस्ट। | न्यायाधीश श्री विजेंदर जैन जी के जन्मदिवस पर इम्वा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं। | मन की चौपाल, अधिवक्ताओं के साथ। | इम्वा ने पूछा देश के बड़े बड़े डॉक्टर से क्या कोरोना की तीसरी लहर आएगी?  | एबीपी के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत की न्यायिक जांच हो- राजीव निशाना | कवि सम्मेलन द्वारा कोरोना काल में लोगों को तनाव से दूर रखा जा सकता है - रमेश चंद्र रतन | IMWA के अध्यक्ष राजीव निशाना हुए सम्मानित | IMWA अध्यक्ष सहित स्पेशल सीपी ने दी अली को बधाई  | रैंप पर चलेंगे पत्रकार | डीएम ईस्ट की टीम नें मीडिया फ्रेंडली मैच जीता | 
 
 
न्यायाधीश श्री विजेंदर जैन जी के जन्मदिवस पर इम्वा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं।

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश श्री विजेंदर जैन जी के 75 वें जन्म दिवस पर इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना ने पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी।

 जन्मदिवस उनके निवास नोएडा में केक काटकर सोशल डिस्टनसिंग के साथ मनाया गया।
इस मौके पर कई जाने माने समाजसेवक, पत्रकार, अधिकारी मौजूद रहे तथा सभी ने अपनी शुभकामनाएं दीं, शुभकामनाएं देने वालों में मुख्य रूप से दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस कैलाश गंभीर तथा सीनियर आईएएस ऑफिसर ज्योति कलश, समाज सेवक ठाकुर संजय सिंह, तथा पत्रकार राजीव निशाना, समाज सेवक अजय बाटला, प्रवीण भारद्वाज, अंकुर जैन और पंडित राजेंद्र शर्मा, एडवोकेट वीके जैन, राहुल जैन सहित रविंद्र कुमार और राजेंद्र भी मौजूद रहे।
जन्मदिन के मौके पर जस्टिस विजेंद्र जैन जी ने कहा आजकल कोरोना  अंतरराष्ट्रीय समस्या है और इससे हम सभी को मिलकर सरकारी नियमों का पालन करना चाहिए,

More News...