Latest-News
भारी बरसात के बावजूद 78 मीडियाकर्मियों और उनके परिजनों ने कराया निशुल्क आंखों का टेस्ट। | न्यायाधीश श्री विजेंदर जैन जी के जन्मदिवस पर इम्वा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं। | मन की चौपाल, अधिवक्ताओं के साथ। | इम्वा ने पूछा देश के बड़े बड़े डॉक्टर से क्या कोरोना की तीसरी लहर आएगी?  | एबीपी के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत की न्यायिक जांच हो- राजीव निशाना | कवि सम्मेलन द्वारा कोरोना काल में लोगों को तनाव से दूर रखा जा सकता है - रमेश चंद्र रतन | IMWA के अध्यक्ष राजीव निशाना हुए सम्मानित | IMWA अध्यक्ष सहित स्पेशल सीपी ने दी अली को बधाई  | रैंप पर चलेंगे पत्रकार | डीएम ईस्ट की टीम नें मीडिया फ्रेंडली मैच जीता | 


01/01/1970 भारी बरसात के बावजूद 78 मीडियाकर्मियों और उनके परिजनों ने कराया निशुल्क आंखों का टेस्ट।
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सुबह से झमाझम बारिश के साथ ही लोक कल्याण समिति व इंडियन मीडिया वैल्फेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में पत्रकारों एवं उनके परिजनो के लिए आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 78 पत्रकारों व उनके परिजनों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। वरिष्ठ डाक्टरों के पैनल ने सभी की आंखों की जांच आधुनिक मशीनों से की

 

01/01/1970 न्यायाधीश श्री विजेंदर जैन जी के जन्मदिवस पर इम्वा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश श्री विजेंदर जैन जी के 75 वें जन्म दिवस पर इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना ने पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी।

 

01/01/1970 मन की चौपाल, अधिवक्ताओं के साथ।
इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से 28 जून को जूम मीटिंग के द्वारा अधिवक्ताओं के मन की चौपाल हुई, जिसमें अधिवक्ताओं ने कोरोना काल के समय से अब तक चली आ रही सभी अधिवक्ताओं की परेशानियां बताई,

 

01/01/1970 इम्वा ने पूछा देश के बड़े बड़े डॉक्टर से क्या कोरोना की तीसरी लहर आएगी?
इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से जूम मीटिंग के द्वारा जाने-माने डॉक्टर के साथ क्या कोरोना कि तीसरी लहर आएगी और कितने तैयार हैं हम इस मुद्दे के साथ चर्चा हुई क्या करोना की तीसरी लहर आएगी इसके बारे में सभी डॉक्टरों ने अपने अलग अलग मत दिए।

 

00/00/0000 एबीपी के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत की न्यायिक जांच हो- राजीव निशाना
इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना ने सुलभ श्रीवास्तव की मौत की न्यायिक जांच की मांग की है। राजीव निशाना ने कहा योगीराज में अगर पत्रकारों की हत्या होगी तो यह कैसे चलेगा।

 

00/00/0000 कवि सम्मेलन द्वारा कोरोना काल में लोगों को तनाव से दूर रखा जा सकता है - रमेश चंद्र रतन
इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना द्वारा द्वारा जूम पर मन की चौपाल, कवियों के साथ रखा गया। इस चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रमेश चंद्र रत्न, पूर्व चेयरमैन यात्री सेवा समिति रेल मंत्रालय भारत सरकार थे।

 

30/03/2015 IMWA के अध्यक्ष राजीव निशाना हुए सम्मानित
इंडियन मीडिया वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना को गन्तवया संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया। गन्तवया संस्थान 25 साल से वातावरण, पानी और महिलाओं के सशक्तिकरण पर ज़ोर दे रही है।

 

00/00/0000 IMWA अध्यक्ष सहित स्पेशल सीपी ने दी अली को बधाई
इंडिया मीडिया वेल्फेयर एसोसिएसन के अध्यक्ष राजीव निशाना और दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी राजेश मलिक ने समाचार वार्ता के संवाददाता सै. अली अब्बास नक़वी को जन्मदिन(16 मार्च) पर बधाई दी।

 

00/00/0000 रैंप पर चलेंगे पत्रकार
इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन देश मे पहली वार पत्रकारों को रैंप पर उतारने कि तैयारी कर रहा है, जिन हाथों मे माईक, कलम और कैमरा आपनें पकडे हुए देखा होगा अब वो रैंप पर उतरेगे. अगर आप भी रैंप पर उतरना चाहते हैं तो आप भी अपनी फोटो के साथ जानकारी भेज दें.

 

21/12/2014 डीएम ईस्ट की टीम नें मीडिया फ्रेंडली मैच जीता
दिल्ली, इंडियन मिडिया बेल्फेयर एसोसिएशन और बीवीएम स्कूल नें मीडिया और डीएम ईस्ट के बीच एक क्रिकेट का फ्रेंडली मैच रखा, जिसमें मीडिया कि टीम के कप्तान चिराग गोठी और डीएम कुनाल के बीच टोस हुआ, मीडिया नें टोस जीता और पहले बेटिंग की, मीडिया कि टीम नें डीएम ईलेवन के सामने 20 ऑबर में 3 बिकेट गंवाकर 253 रन की चूनोती दी,

 

00/00/0000 भारत में पत्रकारों का सबसे बडा संगठन बन रहा है इम्वा
इंडियन मीडिया वेल्फेयर एसोसिएशन कई बार पत्रकारों के हक के लिए धरने प्रदर्शन कर चूका है, इतना ही नही साल में दो बार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करता है, जनवरी में इम्वा अवार्ड आयोजन किया जाता है और अगस्त में जश्न ए आजादी का. इस बार भी इम्वा अवार्ड की तैयारी शुरु हो गई है,

 

01/01/1970 न्यूज एक्सप्रेस के साथ नई पारी की शुरुआत की रवि के. वैश्य ने,
न्यूज एक्सप्रेस के साथ नई पारी की शुरुआत की रवि के. वैश्य ने, रवि को क्राइम और एसआईटी हेड बनाया गया है. रवि इससे पहले आज तक में भी रह चूके हैं.

 

01/01/1970 इंडिया टीवी के अध्यक्ष और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा को एनबीए का नया अध्यक्ष बनाया
निजी टेलिविज़न न्यूज़ चैनलों का प्रतिनिधित्व करने वाले समूह 'द न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए)' ने वर्ष 2014-15 के लिए नियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है। इंडिया टीवी के अध्यक्ष और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा को एनबीए का नया अध्यक्ष बनाया गया है।

 

08/09/2014 राजनाथ सिंह से मिले द संडे इंडियन के कर्मचारी, अब मिलेंगे सूचना प्रसारण मंत्री से
मैनेजमेंट गुरु अरिंदम चौधरी के खिलाफ की धोखाघड़ी की शिकायत राजनाथ ने दिया न्याय दिलाने का अश्वासन, आईआईपीएम के मालिक व मैनेजमेंट गुरु अरिंदम चौधरी द्वारा किए गए धोखाघड़ी के खिलाफ प्लानमैन मीडिया के कर्मचारी सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिले।

 

16/08/2014 इंडियन मीडिया वेल्फेयर एसोसिएशन (इम्वा) ने मनाई जश्न-ए-आजादी, पत्रकार और समाज सेवक हुए सम्मानित
जश्न-ए-आजादी पूरे देश ने मनाई गई, ऐसे में पत्रकार भला कैसे पीछे रह जाते...इंडियन मीडिया वेल्फेयर एसोसिएशन (इम्वा) की तरफ से जश्न-ए-आजादी का कार्यक्रम किया गया, इस कार्यक्रम की शुरुआत गायिका कविता डे ने गणेश वन्दना से की,

 

01/01/1970 देश में उच्च शिक्षा से जुड़े संस्थानों को प्रोत्साहन
केन्द्रा सरकार उच्च शिक्षा से जुड़े सभी संस्थाानों को प्रोत्सारहित और विकसित करने के साथ-साथ उन्हें विश्व स्तजरीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए प्रयासरत है। अनेक केन्द्री य संस्था्नों जैसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था़न (आईआईटी),

 

29/01/2014 दिल्ली में पत्रकार और समाजकों को मिला इम्वा अवार्ड 2014
गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन ने पूर्वी दिल्ली के पीएसके में एक ये देश है वीर जवानों का नाम से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें पत्रकारिता जगत के कई जाने मानें नामों समेत कला और समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम कर रहे लोगों को इम्वा अवार्ड से सम्मानित किया गया।

 

10/12/2013 उपराष्ट्रपति ने नागरिकों को प्रभावित करने वाले मानवाधिकार संबंधी कुछ मुद्दे पर आत्ममंथन की जरुरत पर जोर दिया
मानवाधिकार दिवस पर अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति श्री एम. हामिद अंसारी ने कहा कि हमारे नागरिकों को प्रभावित करने वाले मानवाधिकार संबंधी कुछ मुद्दे पर आत्ममंथन करने की जरुरत है।

 

10/12/2013 वित्‍त मंत्री कल दो दिवसीय दिल्‍ली आर्थिक सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे
केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री श्री पी. चिदम्‍बरम कल दिल्‍ली में दो दिवसीय दिल्‍ली आर्थिक सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे। दिल्‍ली आर्थिक सम्‍मेलन का मूल विषय अगले पांच वर्षों का एजेंडा है।

 

00/00/0000 कर्मजीत सिंह चान्ना बनें इंवा उतराखंड के प्रभारी
वरिष्ट पत्रकार कर्मजीत सिंह चान्ना बनें नें इंडियन मिडिया वेल्फैयर एसोसिएशन को ज्वाइन कर लिया है,

 

00/00/0000 आरुषि-हेमराज मर्डर केस, तलवार दंपति दोषी करार
गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने राजेश तलवार और नूपुर तलवार को दोषी करार दिया।